Ticker

6/recent/ticker-posts

रिमझिम बरसात से सुहावना हुआ मौसम,भीषण गर्मी से मिली राहत


बैरिया (बलिया)-  यूं तो रिमझिम हो रही बरसात से मौसम खुशगंवार हो गया है, लोगों को गर्मी से भी कुछ राहत मिली है। वहीं इस बरसात से अधिकांश सड़कों पर कीचड़ हो गया है और सड़के के निचले भागों में जल जमाव हो गया है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियां हो रही है। वहीं किसानों का कहना है कि अभी इतनी बरसात नहीं हुई है जिससे खरीफ की बुआई हो सके।
मार्च से लेकर जून तक लगभग चार माह के भीषण गर्मी के बाद विगत तीन-चार दिनों से हो रही बरसात से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम भी सुहाना हो गया है। बाजार से गुजरने वाली सड़कों पर तो कीचड़ व सड़क के निचले हिस्सों में जल जमाव हो गया है। इस बरसात में सबसे बुरा हाल तो दलन छपरा-सोनबरसा मार्ग का है।
जहां सड़क के दोनों पटरियों पर भरे गए मिट्टी से सड़क से जल निकासी नहीं हो रहा है। जिससे सड़क पर कीचड़ के साथ-साथ जल जमाव हो गया है। इस सड़क पर यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है। इस सड़क पर आवागमन करने वाले वाहन फिसलते नगर आ रह हैं और शरीर पर कीचड़ के छींटे पड़ना तो स्वा​भाविक है। लोगों का कहना है कि इस सड़क का मरम्मत कार्य तत्काल नहीं होगा तो इस पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments