Ticker

6/recent/ticker-posts

सिकन्दरपुर लिलकर मार्ग पर वन विभाग द्वारा वृक्ष लगा कर मनाया गया वन महोत्सव



सिकन्दरपुर/बलिया-क्षेत्र के लिलकर मार्ग  बारहपन्नों गांव स्थित वन विभाग कार्यालय पर वन महोत्सव मनाया गया जिसके मुख्य अतिथी सिकन्दरपुर नगर अध्यक्ष डॉक्टर रविन्दर वर्मा तथा विशिष्ठ अतिथी अंजनी यादव थे।
इस अवसर पर वन कार्यालय के बगल में सड़क किनारे पर रेंजर वन विभाग व्यास सिंह व अतिथियों नें वृक्षा रोपण किया ।
जिसमें"20 पौधे सागौन के ,2 पौधे आम के,20 पौधे शीसम के ,20 पौधे गुटेल के,20 पौधे कुंजी,20 पौधे चितवन का  लगाया।
इस पुरे कार्यक्रम के दौरान  प्रधान लीलकर रमाशंकर वर्मा,प्रयाग चौहान, बिट्टू पाण्डेय,लालबचन शर्मा आदिलोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अरविन्द कुमार पाण्डेय



Post a Comment

0 Comments