Ticker

6/recent/ticker-posts

बेहोशी की हालत में पत्नी को छोड़ पति हुआ फरार



सोनाडीह( बलिया) उभांव थाना क्षेत्र तिरनई खिजिरपुर गांव के कानून गोयान मार्ग पर पति द्वारा बेहोश हो गई महिला को छोड़कर फरार हो गया वहां के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची 100 नंबर डायल ने उक्त महिला को सीएचसी सीयर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया
समाचार लिखे जाने तक किसी परिजन के वहां न पहुंचने की स्थिति में उक्त महिला अस्पताल में ही पड़ी हुई थी। रामपुर कानून गोयान निवासी दीपमाला 19वर्ष की पड़ोसी धमेन्द्र से शादी कर ली थी फिर दोनों ने घर वालों की परवाह किये बैगर लगभग 3माह से पूर्व बेल्थरा रोड में रहते थे बताया जाता है की तहसील में दोनों ने कोर्ट मैरिज शादी कर लिए शादी के बाद कुछ दिन तक पत्नी संग अपने घर रहने के बाद धमेन्द्र परिवार के विरोध के चलते उसे बेल्थरा रोड किराया पर लेकर रहता था उसके पत्नी के अनुसार उसके पति का परिवार वाले उस पर अपनी पत्नी को छोड़ने का दबाव डालने लगे है। इस बीच दीपमाल गर्भवती हो गई फिर भी उसके ससुराल वाले ने उसे अपनाने के लिए तैयार नहीं है दीपमाला के अनुसार उसके पति ने उसे सुबह में शनिवार को बिना बताए गर्भ गिराने की दवा खिला दिया था तबीयत खराब होने पर वह अपने घर ले जा रहा था तिरनई खिजिरपुर से आगे बढ़ने पर वह उसे चक्कर आ गया वह मूर्छित होकर गिर गई ग्रामीण ने एक महिला को  मूर्छित देखा तो 100 नंबर डायल पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी सीयर  अस्पताल पहुंचाया उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया

Post a Comment

0 Comments