Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस की शानदार पहल,जनता ने किया इस पहल की जमकर तारीफ


  चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ दूबे सिविल ड्रेस में किताबों की जांच करते हुवे।।


सिकन्दरपुर (बलिया) कहते है कि आम इंसान के जीवन मे किताबों का बहुत बड़ा महत्व होता है,किताबें ही बच्चों से लेकर युवाओं मे संस्कार और कुसंस्कार दोनों का ही संचार करती है,अच्छी किताबें हमेशा इंसान को अच्छे आचरण और अच्छे संस्कार की तरफ ले जाती है वही अश्लील किताबें हमारे मन मे कुसंस्कारों और गलत विचारों को जन्म देती है,इंसान का विचार भी ठीक वैसा ही हो जाता है,जैसा वो पढ़ता हैं,उसकी सोच और जीवनशैली भी ठीक वैसी ही हो जाती है।

पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली के निर्देशानुसार सिकन्दरपुर पुलिस की टीम ने चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ दूबे के कुशल नेतृत्व व देखरेख मे सिविल पोशाक पहनकर पूरे नगर मे चल रहे किताबों की दुकानों पर औचक निरिक्षण करते हुए अश्लील साहित्य और किताबों को चेक किया,समाचार लिखे जाने तक किसी भी किताब की दुकान मे अश्लील साहित्य या किताब नही मिला है।

पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे इस मुहिम को आम जनता ने बहुत सराहा है,इस बारे मे "तरुणमित्र" की टीम ने नगर मे कई लोगो से पुलिस के द्वारा चलायें जा रहे इस अभियान के बारे मे बात किया तो सभी लोगों ने एक सुर मे कहा कि पुलिस की यह मुहिम स्वागत योग्य है,आज के परिवेश मे अश्लील किताबें बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है ऐसे मे पुलिस द्वारा उठाया गया ये कदम निश्चित तौर पर सराहनीय और प्रशंसनीय है।

इस औचक निरीक्षण टीम मे सिकन्दरपुर चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ दूबें के साथ कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह, कांस्टेबल मनोज यादव व होमगार्ड के जवान देवानन्द भी रहे।

Post a Comment

0 Comments