Ticker

6/recent/ticker-posts

आटो सवार बदमाशों ने अचेत युवक को फेका


बेल्थरारोड (बलिया) उभांव थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के खेत में रात के समय एक युवक को अचेत स्थिति अवस्था में फेक दिया गया था,ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की सहायता से उसे सीएचसी सीयर पहुंचाया गया जहां पर वो सुबह अपने विस्तर से गायब हो गया था। इस घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि गुरुवार की रात 8 बजे के समय एक आटो में कुछ युवक पिपरौली गांव के सीवान स्थिति खेतों की तरफ पहुंचे तो उन्होनें इस दौरान आटो में अचेत एक युवक को वहां पर पड़ी एक चरपाई पर लेटाकर वहां से गायब हो गये, जब ग्रामीणों की नजर उस युवक पर पड़ी तो उन्होनें इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को दी गई,प्रधान प्रतिनिधि अब्बुल रहमान ने इस दौरान 100 नम्बर डायल पुलिस को सूचना दी,घटना स्थल पर पहुंची पुलिस न उक्त अचेत युवक को सीएचसी सीयर पहुंचाया युवक की जेब से मिला आधार कार्ड से उसकी पहचान आन्ध्र प्रदेश नई कालोनी अलीदाबाद पवन सिहं 28 वर्ष का है चिकित्सकों के अनुसार उक्त युवक को नशीला पदार्थ खिला दिया और उसके जेब से 26 हजार रुपये व उसका मोबाइल उड़ा दिया।

Post a Comment

0 Comments