Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्प दंश से बुर्जग महिला की मौत


सोनाडीह (बलिया)  भीमपुरा थाना क्षेत्र के बिग्गह गांव में शुक्रवार दोजी देवी 60 वर्ष पत्नी स्व ज्ञानी शुक्रवार की  सुबह 6बजे प्रातः काल में एक महिला अपने घर में साप सफाई कर रही थी ।उसी समय जहरीला सर्प ने डस लिया उसकी हालत खराब होने पर परिजनों द्वारा उन्हें अस्पताल व अमवा के सती माई स्थान के साथ ही झाड़ फूंक का भी सहारा लिया गया । फिर भी उसे बचाया नहीं जा सका उसने अपना दम तोड़ दिया। जिनका अंतिम सस्कांर तुर्तीपार घाट पर किया गया।

Post a Comment

0 Comments