Ticker

6/recent/ticker-posts

समाजवादी पार्टी की मासिक कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न



बांसडीह (बलिया)   विधानसभा बांसडीह समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर हुई।संगठन को मजबूत करने व 2019 के लोकसभा चुनाव को फतह करने के कार्यकर्ताओं को जागरूक किया गया। साथ ही समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुचाने का संकल्प किया गया।कार्यकर्ताओ को इस बात के लिए देश व प्रदेश की भाजपा सरकार के नाकामियो व जनविरोधी नीतियों की जानकारी जनता के बीच ले जाने की व उनके झूठ,फरेब,पाखंड को बेनकाब करने के लिए जनता के बीच जाकर समझाने की जरूरत पर बल दिया गया। आज किसान बदहाल है।अपने उपज को औने पौने दाम पर बेचने के लिए बाध्य है। युवाओं के सामने बेरोजगारी का गंभीर संकट है।स्वास्थ्य व शिक्षा बदहाल है ।समाज का हर तबका त्रस्त एवम पस्त है।इन विषम परिस्थितियों से जनता को उबारने के बजाय देश व प्रदेश की सरकार जुमलेबाजी के द्वारा समस्याओं को निदान का भरम फैला रही है।और बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए धार्मिक एवम भावनात्मक मुद्दों को राजनीतिक एजेंडा बनाकर समाज के ताने बाने को तोड़ने का कार्य कर रही है।ऐसे में हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि जनता को सचेत करने की जरूरत है। सभी कार्यकर्ताओं को ये भी निर्देशित किया गया कि वोटरलिस्ट पर बिसेष ध्यान देने की बात की गई।
बैठक में डॉ हरिमोहन सिंह, रंजीत चौधरी,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव,छितेस्वर सिंह,राजू सिंह,अरविंद राजभर, कौशल पाण्डेय,रामशंकर यादव,एजाज अहमद, कन्हैया गोंड, विनय गोंड,मैनुद्दीन अहमद,यदुनाथ सिंह,नन्दलाल यादव,सुबाष ओझा,अमित मिश्रा बड़क, उपेंद्र नाथ मिश्र, मणिप्रकाश आदि रहे।संचालन रविन्द्र सिंह ने किया।

Post a Comment

0 Comments