बेल्थरा रोड(बलिया) उभांव थाना क्षेत्र पालिया गांव निवासी रमेश हत्या कांड के खुलासे मैं पुलिस की जारी भ्रष्ट शैली के विरुद्ध भारत आजाद पार्टी द्वारा संघर्ष जारी है रमेश हत्याकांड का अनशन शनिवार के सतांवा दिन भी जारी रहा भारत आजाद पार्टी नेतृत्व में चल रहे अनशन पर वक्ताओं ने इसकी लड़ाई आर पार लड़ने की चेतावनी दी है यहां तक कि मामले का खुलासा तब तक नहीं हो जाएगा जब तक आंदोलन जारी रहेगा मृतक को न्याय दिलाने के लिए जनता आज भी संघर्ष कर रही है इस मामले को पुलिस दबाने में लगी हुई है उधर ऑल इंडिया जन संघर्ष समिति के महासचिव राघवेंद्र कुमार ने अपने साथियों समेत इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया इस मौके पर ग्राम वासियों एवं मृतक की बहन से की गई बातचीत के बाद रमेश पटेल की हत्या उसकी पत्नी का नाजायज सबंध था नतीजा बताया जा रहा है जब मृतक की बहन इस बात की तहरीर दी है तो पुलिस प्राथमिक दर्ज आगे की कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है उन्होंने एसपी बलिया को खुद आगे आकर इस मामले की तहकीकात करने को कहा था कि मृतक परिजनों को न्याय मिल सके उधर शनिवार के दिन सुबह में रमेश की बहन को जान मारने की धमकी दी जा रही है ।लक्ष्मीना देवी के दो बच्चे भी साथ में बैठ है आदित्या व आरूसी
मंजू देवी लालमती देवी आरती देवी चनदा देवी शानतीदेवी विशुनी देवी उषा देवी ज्योति देवी शिवकुमार प्रधान हरिन्द्र कुमार राजू यादव सुखराम पटेल भरत पटेल विनोद मानव मनीष अजीत यादव इंद्रभान यादव सुरेंद्र नाथ पटेल जयश्री पटेल शैलेश पटेल रामलाल अरुण नरेंद्र रामप्रीत राजेश पटेल आदि ।मृतक रमेश पटेल की छोटी बहन लक्ष्मीना ने अपने भाई की हत्या का पर्दाफाश करने व मामले की प्राथमिकी र्दज कराने की मांग को लेकर पिछले सात दिन से क्रमिक अनशन पर बैठी है। उन्होंने अब एसपी के बाद डीआईजी आजमगढ़ को पत्र लिखकर मामले की प्राथमिकी र्दज कराने व हत्याकाण्ड के खुलासे की गुहार लगायी है।
0 Comments