Ticker

6/recent/ticker-posts

वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय मे किया गया पौधारोपण




सहतवार (बलिया) वन महोत्सव कार्यक्रम मे रविवार को दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रजौली मे साठ (पौध 60)रोपण जिसमें पच्चीस(50)छितवन व् (10)दसथ कचनार के पौधा रोपण किया गया ।इस मौके पर आर्दश नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि निरज सिह गुडडू ने बताया कि हर वर्ष एक जुलाई को वन महोत्सव मनाया जाता हैं। इस अवसर पर हम सभी को एक एक पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति की होतीं है।ऐसे मे सभी का दायित्व और बढ़ जाता है कि जंगलों व् पेडों  के काटने से बढ़नेवाली ग्लोबल वार्मीग के दुष्प्रभाव. से बचने के लिए इस दिशा मे ठोस कदम उठाते हुए पर्यावरण संरक्षण मे महत्वपूर्ण योगदान दे।इस अवसर पर दूजा देवी प्रबन्धक अनिरुद्व सिह डा० पंकज सिह प्राचार्य. डा०प्रशान्त सिह पिकू सिह हस्तराज सिह केशव सिह रजौली प्रधान रमायण चौधरी दिलीप सिह समरसिह ध्रुव कुमार वहाँ उपस्थिति व्यक्तियो ने एक  एकपौध लगाया  वनमहोत्सव मनाया। क्षेत्राधिकारी शंकरनाथ सिह मनोजकुमार उपाध्याय नगेन्द्र प्रताप सिह पवनकुमार तिवारी  रामजी सिह गोगा गिरी सुबोध यादव सहित वन कर्मचारी वह गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments