Ticker

6/recent/ticker-posts

सिकन्दरपुर में महावीरी जुलूस के मद्देनजर प्रशासन द्वारा निकाला गया रूट मार्च

   चौक बाजार में ड्रोन कमरे का इस्तेमाल करते हुए

सिकन्दरपुर/बलिया-नगर में महावीरी झंडा में  निकाले जाने वाले जुलूश के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सतर्कता बरती जा रही है। 
प्रशासन कहीं से भी किसी तरह की कोई भी घटना होने की गुंजाइश तक नहीं छोड़ना चाहती इसी के तहत पूरे सिकंदरपुर में एक रूट मार्च प्रशासन द्वारा निकाला गया। 
इस रुट मार्च में अपर जिला अधिक्षक विक्रान्त वीर ,सी ओ विजय प्रताप यादव,एस.एच.ओ सिकन्दरपुर,तथा चौकी प्रभारी श्री देवेन्द्रनाथ दुबे विशेष तौर पर मौजूद रहे।

पुरे रुट मार्च के दौरान विवादित जगहों पर रुक रुक कर ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया गया तथा कमियां पाई जाने पर संबंधित लोगों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया गया। मार्च के दौरान एस एच ओ सिकन्दरपुर ने कहा कि तकरीबन हर रोज दोन कैमरे का इस्तेमाल संबंधित रूटों पर किया जाएगा।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी श्री देवेंद्र नाथ दुबे ने बतलाया की नगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए"2 जुलाई 2018 को निकलने वाले प्रथम जुलूस से लेकर 11 जुलाई तक पुरे नगर में सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।
जिसमें 100 होमगार्ड ,तीन कंपनियां पी ए सी , 100 कांस्टेबल,30 सबइंस्पेक्टर,एक फायर टैंक,QRT की एक टीम,10 थाना अध्यक्ष,1 महिला थाना अध्यक्ष,10 महिला कांस्टेबल फ़ोर्स आ चुकी है।

चौकी प्रभारी देवेन्द्रनाथ दुबे ने कहा की अगर किसी भी प्रकार का उपद्रव या अराजकता फैलानें की कोशिस की गई तो बख्शा नहीं जाएगा कठोर से कठोर कार्यवाई की जाएगी।




Post a Comment

0 Comments