काल्पनिक फोटो
सहतवार ( बलिया) । शनिवार के देर शायं सहतवार बिसौली मार्ग पर परसिया गाँव के पास युवक को बचाने मे बाईक पलटने से बाईक सवार अधेड़ गम्भीर रुप से घायल हो गया । आनन फानन मे घर वाले ईलाज के लिए बलिया ले गये। जहाँ डाक्टर ने स्थित गम्भीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
घटना के सम्बन्ध मे बताया जा रहा है कि ग्राम सभा छपिया निवासी शम्भूमिश्र 48 वर्ष पुत्र पारस मिश्र शनिवार को दिन मे किसी कार्यवस मोटरसाईकिल से सहतवार आये थे। देर शायं अपने घर वापिस लौट रहे थे। अभी परसिया गाँव के पास पहुँचे ही थे कि एक युवक अचानक सामने आ गया। जिसको बचाने मे बाईक पलट गयी। जिससे सिर मे गम्भीर चोटे आ गयी। घर वालो को सुचना मिलने पर उसे उठाकर ईलाज के लिए बलिया हास्पिटल ले गये। जहाँ डाक्टर ने स्थिति गम्भीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहाँ स्थिति गम्भीर बनी हुयी है।
घटना के सम्बन्ध मे बताया जा रहा है कि ग्राम सभा छपिया निवासी शम्भूमिश्र 48 वर्ष पुत्र पारस मिश्र शनिवार को दिन मे किसी कार्यवस मोटरसाईकिल से सहतवार आये थे। देर शायं अपने घर वापिस लौट रहे थे। अभी परसिया गाँव के पास पहुँचे ही थे कि एक युवक अचानक सामने आ गया। जिसको बचाने मे बाईक पलट गयी। जिससे सिर मे गम्भीर चोटे आ गयी। घर वालो को सुचना मिलने पर उसे उठाकर ईलाज के लिए बलिया हास्पिटल ले गये। जहाँ डाक्टर ने स्थिति गम्भीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहाँ स्थिति गम्भीर बनी हुयी है।
0 Comments