Ticker

6/recent/ticker-posts

विवाहिता ने खुद को किया आग के हवाले बुरी तरह झुलसी,बचाने गया भतीजा भी झुलसा



रेवती।बलिया नगर के वार्ड नम्बर 9 में बुधवार के दिन घरेलू जमीनी विवाद को लेकर 32 वर्षीय विवाहिता तथा उसे बचाने के प्रयास में विवाहिता का 20 वर्षीय भतीजा बुरी तरह झुलस गये परिजनों द्वारा आनन-फानन में उन्हें सीएचसी रेवती पहुंचाया गया।जहां चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर देख उन्हे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर के वार्ड नं 9 निवासी मंगरु,मुन्ना और टुनटुन सगे भाई है बड़े भाई मंगरू द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत स्वीकृत आवास बनाने के लिए नींव की खुदाई कराया गया तो हिस्से को लेकर विवाद हो गया।मंगलवार को थाने में पंचायत कर मामले को सलटा लिया गया।बुधवार के दिन सबकुछ समान्य था दिन के बारह बजे अचानक मुन्ना की पत्नी नेहा मंगरु के कमरे में घुस कर अंदर से दरवाजा लाक कर वहां रखे मिट्टी तेल शरीर पर उड़ेल कर आग लगा ली।धुंआ देख मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने दीवाल तोड़ कर कमरे में घुसे तथा आग बुझाया।आग बुझाने में मौके पर मौजूद नेहा का भतीजा आसनसोल बंगाल निवासी 20 वर्षीय टकला उर्फ सोनू बुरी तरह झुलस कर घायल हो गया।

रिपोर्टर महेश कुमार

Post a Comment

0 Comments