Ticker

6/recent/ticker-posts

दो अलग घटनाओ मे दो बाईक सवार युवक घायल



रेवती (बलिया) दो अलग घटनाओ मे दो बाईक सवार युवक घायल हो गये विनोद पासवान 18 वर्ष निवासी गांव कुसौरा अपनी मा के साथ बाईक से बैरिया से कुसौरा गांव जा रहा था कोलनाला के पास बाईक के असंतुलित होकर पल्टी खाने से वह घायल हो गया आसपास के लोगो ने उसे सी एच सी रेवती पर भर्ती कराया जिसे प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे बलिया के लिए रेफर कर दिया गया इसी क्रम मे श्रीप्रकाश निवासी गांव बलिहार अपने एक मित्र के साथ रेवती से गांव जा रहा था इसी बीच कोलनाला के पास किसी बाईक से सामने से टक्कर लगने से घायल हो गया साथ मे बैठे मित्र ने उसे सी एच सी रेवती पर भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments