Ticker

6/recent/ticker-posts

लक्ष्मण जुलुश के दौरान शान्ति भंग की कोशिस में दो व्यक्तियों का हुवा चालान




सिकन्दरपुर/बलिया-महावीरी झण्डा जुलुश के अवसर पर गुरुवार की शाम को लक्ष्मण जुलुश निकाला गया ।
यह जुलुश पुलिस प्रशासन के कड़ी निगरानी के बीच निकाला गया।
इस दौरान जुलुश में कुछ अराजक तत्वों द्वारा शान्ति भंग करनें की कोशिस की गयी ।
परन्तु प्रशासन की सतर्कता की वजह से दो अराजक तत्वों को चिन्हीत करके शान्ति भंग की कोशिस व अराजक्ता फैलानें की कोशिस में गिरफ्तार करके चालान कर दिया गया।
बताते चलें की सिकन्दरपुर में इन दिनों ऐतिहासिक महावीरी झण्डा जुलुश का त्योहार चल रहा है।
जिसको देखते हुवे प्रशासन कहीं भी किसी तरह की घटना होने की गुंजाईश तक नहीं छोड़ना चाहती है।
अगर किसी के बहकावे में आकर कानून व्यवस्था तोड़नें की कोशिस की गई तो उसके खिलाफ कठोर धाराओं के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाई करनें का मन बना चूका हैं।




Post a Comment

0 Comments