Ticker

6/recent/ticker-posts

हरियाणा से आ रहा युवक बलिया स्टेशन पर हुवा जहर खुरानी का शिकार




सिकन्दरपुर/बलिया-शेखपुर गांव निवासी सोनु गुप्ता 31 वर्ष पुत्र चन्द्रदेव गुप्ता हरियाणा में एक साल से मेहनत मजदुरी का काम करता है।
रविवार की रात को वह सरजू जमुना एक्सप्रेस से बलिया स्टेशन पर पहुँचा ।परन्तु रात के 12:30 बजरहे थे जिससे सिकन्दरपुर के लिए कोई गाड़ी नहीं मिल रही थी तो उसनें घर पर फोन करके घरवालों को कहा की रात काफी हो चुकी
इस लिए मैं सुबह घर पर पहुंच जाऊंगा।
परन्तु सुबह जब घर पर थानें से फोन गया की कोई व्यक्ति देवकली हनुमान मन्दिर के पास नहर किनारे बेहोश पड़ा है।
स्थानीय लोगों नें उसके आधार कार्ड को देखकर ठाने को यह जानकारी दी है की उसका नाम सोनु गुप्ता निवासी शेखपुर लिखा है।
सुचना पाकर तत्काल परिजन मौके पर पहुंचे तथा उसकी पहचान अपनें घर के सदस्य सोनु के रूप में की तथा पानी डालकर होश में लानें की कोशिश की परन्तु होश नहीं आनें पर उसे घर लाकर घरेलू नुस्खों से होश में लानें की कोशिश की फिर भी होश न आनें पर उसको सी एच सी सिकन्दरपुर ले गए जहां पर चिकितशक नें हालत बिगड़ता देख बलिया के लिए रेफर कर दिया ।

रिपोर्ट-हसन रिज़वी


Post a Comment

0 Comments