Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम सभा चक खान में उत्तर प्रदेश वैश्य समाज के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न




सिकंदरपुर (बलिया) वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक सिकंदरपुर स्थित चक्खान में वैश्य समाज के जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता (नन्हे) के आवास पर जिला अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने बैठक में मौजूद लोगों से नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी मंत्री उ0 प्र0 सरकार द्वारा आयोजित शिवाराधना एवं पुनर्प्राप्ति जन्म महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 12 जुलाई को इलाहाबाद में होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आवाहन किया। तथा कहा कि समाज में हो रहे आए दिन के उत्पीड़न रोकने व समाज को संगठित करने की चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा व्यापारी सुरक्षा आयोग का गठन किया जाए जिससे व्यापारियों को आए दिन हो रहे उत्पीड़न से निजात मिल सके। बैठक में मुख्य रुप से राहुल गुप्ता जिला महामंत्री गोविंद गुप्ता, संजीत कुमार, राजकुमार,  दिनेश जायसवाल, आकाश राजभर, मन जी शर्मा, रामू चौहान, संजय राजभर, नागेंद्र गुप्ता, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments