Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़कों पर बह रहा नाले का पानी



बेल्थरा रोड (बलिया )नगर पंचायत एक नम्बर वार्ड में श्याम सुंदरी गली कस्बा में नाला का पानी जाम होकर सड़को पर बह रहा । जिस लोगों को आने जाने में कठिनाईयो का समाना करना पड़ रहा एक तरफ लोगों में वर्षा के पानी भरने का भय बना हुआ है जनता को काफी दक्कत एवं परशानी का समाना करना पड़ रहा है बिना बरसात का यह हाल है तो बरसात होगी तो क्या होगा लोगों का कहना है कि यहाँ कोई साफ सफाई देखने को नहीं मिलता है काफी प्रयास के बाद भी इस नम्बर पर इयो से  9889701451 पर कोई संपर्क नहीं हो पाया।

Post a Comment

0 Comments