बैरिया (बलिया)- स्थानीय तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी के अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र के समस्त बीएलओ व सुपरवाइजरों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अधिकांश बीएलओ द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया गया था इसको लेकर उपजिलाधिकारी ने संबंधित बीएलओ व सुपरवाइजरो को कार्रवाई करने की चेतावनी देने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा। हद तो यह है कि कुल 342148 मतदाताओं के सापेक्ष 6480 मतदाता 80 वर्ष 90 वर्ष के उम्र के बुजुर्ग, 1582 मतदाता 90 वर्ष से 99 वर्ष के, सात मतदाता 116 वर्ष से 120 वर्ष तक के, 15 मतदाता 101 वर्ष से 115 वर्ष तक के, वही 105 मतदाता 100 वर्ष से 105 वर्ष तक के उम्र के बुजुर्ग का नाम मतदाता लिस्ट में है।
बैठक में 80 वर्ष के ऊपर के बुजुर्गों के बारे में विधिवत जांच करने का आदेश दिया गया। कहां गया ऐसे बुजुर्ग जिसकी मृत्यु हो चुकी है उसका नाम काट दिया जाए। वही मतदाता सूची से डबल नाम के अलावे मृतक का नाम व जिस लड़की की शादी हो चुकी है उसकी नाम हटाया जाए। जिन मतदाताओं का नाम गलत है संशोधन किया जाय। वही एक जनवरी 2018 तक जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है या नव नवेली दुल्हनों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने का आदेश दिया गया।उप जिलाधिकारी ने समस्त बीएलओ व सुपरवाइजरों को यह भी आदेश दिया कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र के विकलांग वोटरों का सत्यापन करना है उनके विकलांग सर्टिफिकेट का परीक्षण करना है, अगर गलत पेंशन ले रहे हैं तो उनका नाम मतदाता सूची से काटना है।
उप जिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी व तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने बीएलओ व सुपरवाइजर को चेतावनी दिया कि बूथ संख्या संख्या 1 से 14 तक, बूथ संख्या 107 ,बूथ संख्या 113, बूथ संख्या 115, बूथ संख्या 120 बूथ, संख्या 317 से 355 तक व बूथ संख्या 144 से 168 तक एक भी बीएलओ कुछ भी काम नहीं किया है ऐसे में अनुदेशकों द्वारा और भी मतदाता सूची में खराब प्रदर्शन किया गया है। इसके लिए अनुदेशकों का मानदेय रोकने का आदेशित भी किया गया। जबकि खराब प्रदर्शन किए बीएलओ व सुपरवाइजरों को सख्त चेतावनी दिया गया।
बताया गया कि मतदाता सूची में सुधार व नाम अंकित करने के लिए अंतिम तिथि 16 जुलाई तक की है। इसके बाद भी जिन बीएलओ सुपरवाइजर के खराब प्रदर्शन हुई तो उनकी बैठक खुद जिलाधिकारी द्वारा लिया जाएगा खराब प्रदर्शन किए हुए सुपरवाइजर व बीएलओ से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। बैठक में तहसीलदार गुलाब चंद्रा, खंड विकास अधिकारी रंजीत कुमार के अलावा समस्त सुपरवाइजर, लेखपाल, कानूनगो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, एनपीआरसी से संबंधित शिक्षक आदि उपस्थित रहे।
0 Comments