Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजली आपूर्ति को लेकर सरकार को बदनाम कर रहे है विभागीय अधिकारी- गणेश प्रसाद सोनी




सिकन्दरपुर (बलिया) पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है जनप्रतिनिधियों से लेकर बिजली विभाग के आला अधिकारी तक इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे हैं यही कारण है कि अब आम जनता में भारतीय जनता पार्टी की सरकार से लोगों का धीरे धीरे मोह भंग होने लगा है,इस तपती गर्मी में लोग नारकीय जीवन जीने को जहां मजबूर हैं वहीं दूसरी तरफ खासकर छोटे बच्चे और बुजुर्गों को अच्छी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पुरे क्षेत्र मे न बिजली आने का समय है न बिजली जाने का समय जिससे नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की भी भारी समस्या उत्पन्न हो गई है, पूरे क्षेत्र में जर्जर तारों के चलते आए दिन कहीं ना कहीं फॉल्ट हो रहे हैं खंभे से तार जल कर गिर जाते हैं जिसका निवारण तत्काल नहीं हो पाता सबसे मुख्य बात यह है कि बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी अपना फोन तक नहीं उठाते,विद्युत विभाग के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये से आम जनमानस में बहुत ज्यादा रोष व्याप्त है।

बताते चले की सिकन्दरपुर नगर के कई रूटों को ग्रामीण फीटर से जोड़ा गया है,जबकि लोग टाउन एरिया का बिल भर रहे है,ऐसा क्यो हो रहा है यह बताने को कोई तैयार नही है,इस बात को लेकर आम लोगों मे भारी स्तर पर रोष व्याप्त है,आम लोगों का कहना है कि हम लोग नियमित बिजली का बिल भर रहे है पर बिजली विभाग के रवैये से ऐसा प्रतित होता है कि वो हमे फ्री मे बिजली दे रहे है और आम जनता पर एहसान कर रहे हैं।

विदित हो कि सिकंदरपुर की बिजली व्यवस्था इस समय पूरी तरह से अपने पटरी से उतर चुकी है,विभागीय अधिकारी अपने ऑफिसों मे समय से नही बैठते,फोन तक नही उठाते जिससे संबंधित अधिकारियों और आम जनता के बीच संवाद और सामंजस्य स्थापित नही हो पा रहा है,जिससे आम जनता की परेशानियां दिनों दिन लगातार बढ़ती ही जा रही हैं।

बात सिर्फ अधिकारियों की नही हैं क्षेत्रीय सांसद रविन्द्र कुशवाहा व क्षेत्रीय विधायक संजय यादव भी आम जनता की इन समस्याओं से बेख़बर है और अपना मुंह मोड़े हुए हैं,आम जनता ने जिस उम्मीद से  इन प्रतिनिधियों को चुनाव में जबरदस्त जीत दिलाई थी वह उम्मीद अब कही न कही धराशाई होते प्रतीत हो रही है,यही कारण है कि अब इन जनप्रतिनिधियों से आम जनता का मोहभंग होने लगा है, इस मुद्दे पर "खबरें आजतक Li" की टीम ने जनप्रतिनिधियों से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की पर फोन बजता रहा किसी ने फोन उठाने की जहमत नही की।

इस बारे में "तरुणमित्र" की टीम ने भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय पदाधिकारी और खरीद मंडल के अध्यक्ष गणेश सोनी से बात कर सच्चाई जानने की कोशिश की।
विभागीय अधिकारियों से लेकर बलिया जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा,क्षेत्रीय सांसद और क्षेत्रीय विधायक जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर क्यों नहीं है और वह अपना फोन तक भी नहीं उठा रहे हैं,इस सवाल के जवाब में गणेश सोनी ने कहा कि जनप्रतिनिधि बनने के बाद इन लोगों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है शायद यह भी एक वजह हो,इसके चलते भी वह समय नहीं दे पा रहे हो, रही बात विभागीय अधिकारियों की तो कुछ अधिकारी सरकार की बेदाग छवि को बदनाम करने की साजिश  रचना की कोशिश में लगे हैं यही कारण है कि वो लोग फोन नहीं उठा रहे हैं,जिससे जनता में सरकार के प्रति नकारात्मक छवि का निर्माण हो सके।
आगे उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को बलिया में बड़े स्तर पर जिला पदाधिकारियों की एक मुख्य बैठक आयोजित की गयी है जिसमें क्षेत्रीय समस्याओं के बारे मे,जनप्रतिनिधियों और आम जनता के बीच टुट रहे संवाद और सामंजस्य को पुनःस्थापित करने व विजली विभाग के अधिकारियों द्वारा आम जनता के साथ हो रहे उदासीनता पूर्ण व्यव्हार पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर गंभीरतापूर्वक आम जनता के हक मे फैसला लिया जायेगा और बहुत जल्द ही सभी समस्याओं का समय रहते उसका निदान कर लिया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments