बिल्थरारोड (बलिया)उभांव थाना क्षेत्र पालिया गांव निवासी रमेश पटेल हत्या कांड के खुलासे वर्च पुलिस की भ्रष्ट शैली के विरुद्ध भारत आजाद पार्टी द्वारा वेमियादी अनशन का क्रम बारहवें दिन भी वेमियादी अनशन के क्रम में धरना स्थल जारी रहा । भा आ पा के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद मानव का कहना है कि पुलिस इस मामले को दबाने का कार्य कर रही है वहीं मृतक की बहन ने कहा है कि 9 तारीख को आमरण अनशन पर स्वयं बैठेगी मृतक की बहन लक्ष्मीना से रमेश हत्याकांड के पर्दाफाश करके और उसे न्याय दिलाने की बात कहीं जिला अध्यक्ष सुधीर पासवान ने न्याय दिलाने का वादा किए हैं वहीं पूर्व विधायक सपा के गोरख पासवान ने आज की बैठक में रमेश हत्याकांड के खुलासे को लेकर बातचीत किए इस दौरान उन्होंने मृतक की बहन को न्याय दिलाने का भरोसा दिया l उधर भारत आजाद पार्टी नेतृत्व में चल रहे अनशन पर वक्ताओं ने इसकी लड़ाई आर पार लड़ने की चेतावनी दी है यहां तक कि मामले का खुलासा तक आंदोलन जारी रखने का संकेत दिया lइस मौके पर भाआपायुवा मोर्चा के विनोद मानव, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र पटेल,य आदित्या ,आरूसी
मंजू देवी ,लालमती देवी आरती देवी,चन्दादेवी, शांतिदेवी, विशुनी देवी उषा देवी, ज्योति देवी शिवकुमार प्रधान,हरिन्द्र कुमार,राजू यादव,सुखराम पटेल,भरत पटेल,मनीष अजीत यादव,इंद्रभान यादव,सुरेंद्र नाथ पटेल, जयश्री पटेल,शैलेश पटेल रामलाल,अरुण,नरेंद्र रामप्रीत,राजेश पटेल आदि थे ।
0 Comments