Ticker

6/recent/ticker-posts

बागी बलिया का उभरता सितारा आसी तिवारी नें अपनी एलबमो की आपार सफलता के बाद भोजपुरी फ़िल्म जगत में रखा कदम



बलिया-बागी बलिया के माटी के लाल मटहिं गांव निवासी अशी तिवारी भोजपुरी एलबम की दुनिया में  में तहलका मचाते हुए
अपने एलबम  सिंगार में पूनम दुबे "और तूने ना जाना मेरा प्यार" में प्रेरणा सिंह के साथ जबरदस्त रोमांस करने के बाद आशी तिवारी भोजपुरी फ़िल्म में किस्मत आजमानें जा रहे हैं। यह जानकारी महावीर धाम सोसाइटी रसड़ा के अध्यक्ष श्री भोला सिंह ने दी।
श्री सिंह नें एक प्रेस वार्ता में बतलाया की अस्सी तिवारी को सुरु से है फिल्मों में एक्टिंग का शौक रहा है।

तथा उन्हों ने अपनी पहली भजपुरी  फिल्म की शूटिंग की शुरूवात भी कर दी है । जिसका टाइटल है (वायरस) फ़िल्म वायरस का निर्माण दो भाषाओ तेलगु तथा भोजपुरी में हो रहा है !

 अंगद ओझा के द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पहली बार बहुत सारी चीजे एक साथ दिखाई देने वाली हैं ! "फिल्म में एक्शन , थ्रिलर , हॉरर के साथ-साथ जबरदस्त रोमांस भी दिखाई देगा !

अगर बात करें इस फिल्म की म्यूजिक की तो इस फ़िल्म में म्यूजिक भी जबरदस्त तथा नए अन्दाज में पेश किया गया है।
भोजपुरी फ़िल्म के  क्षेत्र में बड़े परदे पे शुरुवात कर रहे आशी तिवारी भी बहुत दमरदार किरदार में इस फिल्म में दिखाई देंगे जिसमे उनके रोमांस के साथ साथ एक्शन का एक अलग ही अवतार दिखाई देगा जिसे लोग  बार-बार देखना पसन्द करेंगे।

वही फ़िल्म की बात करें तो अभिनेत्री के रूप में आशी के साथ भोजपुरी फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री सनी सिंह रोमांस करते हुए दिखाई देंगी "जिन्हे भोजपुरी सिनेमा जगत में भोजपुरिया सनी लीओन के नाम से भी जाना जाता हैं !
बात की जाए इस फ़िल्म की तो सिनेमा सिनेमाघरों में रोजाना नए नए फ़िल्म आ रहे है ,फिर वो चाहे हिंदी हो  साउथ की फिल्मे हो या फिर भोजपुरी ! किसी फिल्म को दर्शक प्यार देते है तो किसी फिल्म को नकार देते है !

लेकिन आज भी ऐसा ही देखा गया है की लोग कांसेप्ट को ही प्यार करते है और कुछ इसी तर्ज पर निर्देशक अंगद ओझा अपनी नई परिकल्पना वायरस लेके आ रहे है !
फिल्म में मुख्य भूमिका बतौर एक्टर के रूप में आशी तिवारी तथा फ़िल्म में उनकी हीरोइन होगी सनी सिंह "और सहायक कलाकार के रूप में  कृष्णा यादव, दिखाई देंगे।
 साथ ही उनके साथ दीपक भाटिया , बालेश्वर सिंह , सीपी भट्ट, माया यादव , अंजनी मिश्रा , अनुपम मिश्रा, पंकज सिंह , मोनिका रॉय और निशा दुबे भी अहम् किरदार में दिखाई देंगी !

फिल्म में गीत संगीत का कार्यभार संभाला है संतोष पूरी ने ! फिल्म की पूरी टेक्निकल टीम दक्षिण की फिल्मो से ली गयी है जिनका सहयोग दक्षिण की कई हिट फिल्मो में रहा है !




Post a Comment

0 Comments