(अफवाहों से दूर रहें-उप जिलाधिकारी)
सिकंदरपुर (बलिया) कावड़ यात्रा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस चौकी प्रांगण में बुधवार की शाम को पीस कमेटी की एक बैठक बुलाई गई जिसमें पवित्र माह सावन में शुरू हो रहे कावड़ यात्रा से जुड़े कई प्रमुख बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई,कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने कहा कि पिछले दिनों महावीरी झंडा के दौरान जिस तरह की अफवाहें फैलाई गई यह अच्छी बात नहीं है।
यह नगर आपका है, और इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सभी को मिलकर निभानी चाहिए।
आगे उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में इस तरह के अफवाह फैलाने वाले लोगों को समझाएं ताकि आगे से किसी अफवाह के चलते आमजनता किसी अप्रिय घटना का शिकार न बने, इसके बावजूद भी अगर अफवाह फैलाने वाले बाज नहीं आए तो प्रशासन उन्हें चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने को बाध्य होगा।
इस बैठक को मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव,तहसीलदार सिकन्दरपुर, थानाध्यक्ष अनिलचन्द तिवारी व चौकी प्रभारी सतेंद्र राय ने अलग अलग विंदुओं पर सभी को संबोधित किया।
इस अवसर पर रविंद्र वर्मा चेयरमैन, बिहारी पाण्डेय, बैजनाथ पाण्डेय, लाल बचन प्रजापती, भीष्म यादव, बबलू मास्टर, मास्टर एनुलहक, रोहित कुमार वर्मा, जयराम पाण्डेय, लाल बचन शर्मा, गणेश प्रसाद सोनी, प्रमोद गुप्ता, जयप्रकाश वर्मा, मिठाईलाल राजभर, मुम्ताज मेम्बर, नादिर मेम्बर, मुन्ना हाशमी, व वीरा यादव आदि लोग मौजूद रहें।
0 Comments