बलिया- बलिया में मेडिकल कॉलेज खुलने का रास्ता साफ़ होता नज़र आ रहा है। सरकार की ओर से सौगात के रुप में मिल रहे मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिये जमीन देने के लिये लोग खुद-ब-खुद आगे आ रहे है। कुछ किसानों ने अपनी जमीन देने की सहमति जताते हुए जिला प्रशासन से कॉलेज स्थापना करने की मांग की है।.
केन्द्र सरकार ने प्रदेश में आठ मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। सभी जिले अपने जमीन की तलाश तेजी के साथ कर रहे है। जनपद में मेडिकल कॉलेज खुल सके इसके लिये जिला प्रशासन उचित भूमि का इंतजाम करने का प्रयास कर रहा है।
मानक के अनुसार जिला मुख्यालय से 10 किमी के परिधि में 12 एकड़ भूमि खोजी जा रही है। तोहफा के रुप में मिल रहा मेडिकल कॉलेज हर हाल में स्थापित हो इसके लिये लोग भी आगे आ रहे है। इलाके के बड़सरी गांव के पूर्व प्रधान अभिजीत तिवारी बबलू ने अपनी 30 एकड़ (करीब 44 बीघा) जमीन मेडिकल कॉलेज के लिये देने की सहमति जतायी है। उनका कहना है कि इस भूमि में परिवार के कई लोगों का नाम है तथा सभी अपनी जमीन देने को राजी है।
बड़सरी ग्राम सभा के चौरी मौजा में मौजूद यह जमीन सुरहा ताल के किनारे स्थित है तथा वहा तक जाने के लिये रास्ता भी है। लोगों का कहना है कि एक तरफ जननायक चंद्रशेखर यूर्निवसिटी, बीच में सुरहा ताल का कलरव तथा दूसरी ओर वादियों में मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद इस इलाके की तरक्की तेजी के साथ होगी।.
सुरहा की वादियों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने से बड़सरी गांव ही नहीं बल्कि पूरे इलाके का विकास होगा। लोगों का कहना है कि तरक्की की दौड़ में काफी पीछे चल रहे इस इलाके के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा लोगों का स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहतर हो जायेगा।
केन्द्र सरकार ने प्रदेश में आठ मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। सभी जिले अपने जमीन की तलाश तेजी के साथ कर रहे है। जनपद में मेडिकल कॉलेज खुल सके इसके लिये जिला प्रशासन उचित भूमि का इंतजाम करने का प्रयास कर रहा है।
मानक के अनुसार जिला मुख्यालय से 10 किमी के परिधि में 12 एकड़ भूमि खोजी जा रही है। तोहफा के रुप में मिल रहा मेडिकल कॉलेज हर हाल में स्थापित हो इसके लिये लोग भी आगे आ रहे है। इलाके के बड़सरी गांव के पूर्व प्रधान अभिजीत तिवारी बबलू ने अपनी 30 एकड़ (करीब 44 बीघा) जमीन मेडिकल कॉलेज के लिये देने की सहमति जतायी है। उनका कहना है कि इस भूमि में परिवार के कई लोगों का नाम है तथा सभी अपनी जमीन देने को राजी है।
बड़सरी ग्राम सभा के चौरी मौजा में मौजूद यह जमीन सुरहा ताल के किनारे स्थित है तथा वहा तक जाने के लिये रास्ता भी है। लोगों का कहना है कि एक तरफ जननायक चंद्रशेखर यूर्निवसिटी, बीच में सुरहा ताल का कलरव तथा दूसरी ओर वादियों में मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद इस इलाके की तरक्की तेजी के साथ होगी।.
सुरहा की वादियों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने से बड़सरी गांव ही नहीं बल्कि पूरे इलाके का विकास होगा। लोगों का कहना है कि तरक्की की दौड़ में काफी पीछे चल रहे इस इलाके के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा लोगों का स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहतर हो जायेगा।
0 Comments