(चित्र राशिद)
सिकन्दरपुर/बलिया-शोमवार 23 जुलाई बलिया मार्ग पर बहेरी मोड़ के समीप चार पहिया वाहन के धक्के से मोटर साईकिल सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल।
घटना शोमवार सुबह 9 बजे की है राशिद पुत्र तय्यब तथा अर्शेआलम पुत्र सईद अपनी मोटर साईकिल से बलिया की तरफ जा रहे थे की अचानक बहेरी मोड़ पर साईकिल सवार युवती को बचाने के चक्कर में सामनें से आरहे चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए तथा दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए । आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल बलिया ले जाया गया जहां से हालत गम्भीर देख कर डॉक्टर नें राशिद को बनारस के लिए रेफर कर दिया।
तथा अर्शे आलम का ईलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राशिद के जबड़े पे गम्भीर चोटे आइ हैं तथा कान से लगातार खून निकल रहा है।
रिपोर्ट-इमरान खान
सिकन्दरपुर/बलिया-शोमवार 23 जुलाई बलिया मार्ग पर बहेरी मोड़ के समीप चार पहिया वाहन के धक्के से मोटर साईकिल सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल।
घटना शोमवार सुबह 9 बजे की है राशिद पुत्र तय्यब तथा अर्शेआलम पुत्र सईद अपनी मोटर साईकिल से बलिया की तरफ जा रहे थे की अचानक बहेरी मोड़ पर साईकिल सवार युवती को बचाने के चक्कर में सामनें से आरहे चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए तथा दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए । आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल बलिया ले जाया गया जहां से हालत गम्भीर देख कर डॉक्टर नें राशिद को बनारस के लिए रेफर कर दिया।
तथा अर्शे आलम का ईलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राशिद के जबड़े पे गम्भीर चोटे आइ हैं तथा कान से लगातार खून निकल रहा है।
रिपोर्ट-इमरान खान
0 Comments