Ticker

6/recent/ticker-posts

सी एच सी सीयर में रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध नहीं मरीज बाहर से खरीदनें को मजबूर

बेल्थरा रोड ( बलिया) उभाव थाना क्षेत्र के ग्राम बेल्थरा बाजार निवासी मधु साहनी व बेचन प्रसाद के लड़के नदी किनारे खेल रहे थे की आवारा कुत्ते अचानक खेल रहे  बच्चों के ऊपर हमला बोल दिया जिससे सुशील 9 वर्ष पुत्र मधु सहानी व हिमांशु 6 वर्ष  पुत्र बेचन प्रसाद के लड़कियों को आवारा कुत्तों ने काट लिया घर के परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर लेकर आ गये जहां  डॉक्टरों ने रेबीज इंजेक्शन ना होने के कारण प्राइवेट मेडिकल स्टोर से रेबीज इंजेक्शन मंगवाकर बच्चों को लगवाया जिसकी कीमत लगभग मार्केट में 300 से लेकर 350  रुपए तक बेचा जा रहा है वही बताया जा रहा है की लगभग पिछले कुछ दिनों से इंजेक्शन नहीं है इंजेक्शन ना होने के कारण मरीजों को दिक्कत का सामना कर ना पड़़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments