Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात चार पहिया वाहन के धक्के से दो घायल






सिकन्दरपुर/बलिया- स्थानीय थाना क्षेत्र के चरवां बरवां मोड़ पर अज्ञात स्कार्पियो वाहन के धक्के से बाईक सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए ।

घटना 2 बजे दिन की है "चरवां बरवां निवासी रामाशंकर 38 वर्ष  तथा जितेंद्र 21 वर्ष पुत्र सुभाष निवासी उससा  बाइक द्वारा किसी काम  से सिकन्दरपुर आ रहे थे की अचानक पीछे से तेज रफ़्तार से आ रही स्कॉर्पियो से धक्का लग जाने से दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए तथा दर्द से कराहनें लगे घायल अवस्था मे स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सी एच सी सिकन्दरपुर ले जाया गया । जहां चिकित्सक नें प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बलिया रेफर कर दिया।

रिपोर्ट-इमरान खान



Post a Comment

0 Comments