बेरूवारबारी(बलिया)आप का मुकाबला झूठ बोलने वाले फरेबी व पाखंडी लोगो से है ।आप लोगो को नही भूलना चाहिए कि आप को बराबर सजग एवं सचे्त रहने की जरूरत है।लोकसभा चुनाव समय से पहले भी हो सकते है।आप हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे ।उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने बेरूवारबारी ब्लाक मुख्ययालय के डावाकरा हाल में पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि पूर्व समाजवादी सरकार के द्वारा कराए गए विकास कार्यो के बारे में जानकारी देनी है कि जिससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ था।जबकि आज जिन लोगो की केंद्र व प्रदेश की सरकार है उनके जनविरोधी नीतियों के दुष्प्रभाव से समाज का हर तबका त्रस्त व पस्त है ।जबकि उनके नीतियों के कारण असमानता की खाई बढ़ती जा रही है। पूँजीपति वर्ग और धनाढ्य होते जा रहे हैं।उनके एजेंडे में जनता की बुनयादी समस्याओं का कहि जिक्र नही है।जैसे शिक्षा,स्वास्थ्य,सामाजिक सुरक्षा के मुद्दे है।इन मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए हिन्दू,मुसलमान,श्मशान व कब्रिस्तान, गाय,गंगा,पाकिस्तान जैसे भावनात्मक मुद्दों को भड़काकर अपनी राजनीतिक स्वार्थ को पूरा करना ही उनका मकसद है।वे अपने वादों पर न कायम है न अपने घोषणाओ के प्रति ही जबाब देह है।अंत मे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक बात याद रखिये की समाज के हर तबके के बुनयादी मुद्दों का निदान समाजवादी राजनीतिक विचारधारा में ही निहित है।कार्यक्रम के दौरान समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष राणा कुणाल सिंह ने नेता प्रतिपक्ष को तुलशी का पौधा भेट किया।
बैठक में मुख्यरूप से हरेन्द्र सिंह,श्यामबहादुर सिंह,रिंकू सिंह,शक्ति सिंह,अशोक यादव ,गजेन्द्र सिंह, रजिंदर चौधरी,कन्हैया यादव,जेपी यादव,राहुल सिंह,ललन सिंह,विजय सिंह,अरविंद यादव,शिवशंकर साहनी,आदि रहे।अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह व संचालन कोशाध्यक्ष उमेश मिश्र ने किया।
0 Comments