Ticker

6/recent/ticker-posts

काशीदास बाबा का विशाल पूजन उत्सव बुलापुर अखार में हुआ आयोजित


*पूजनोत्सव में उमड़ा अपार जनसमूह*

दुबहर(बलिया)। मर्यादा और प्रकृति के नियमों के उल्लंघन के चलते मनुष्य को नाना प्रकार के संकटों का सामना करना पड़ रहा है। उसकी रक्षा करने से ही भारत अपने खोये सम्मान को फिर से प्राप्त कर सकता है। 

उक्त बातें क्षेत्र के बुलापुर अखार में मंगलवार के दिन आयोजित काशीदास बाबा के विशाल पूजन उत्सव के दौरान मुख्यपंथी लालचन्द ने कही। कहा कि मानव- मानव से प्रेम करें, सभी जीव -जंतुओं के प्रति दया भाव रखें तो समाज से दरिद्रता हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी। पूजा में उपस्थित डुमराव के विधायक ददन पहलवान ने कहा कि महान आस्था का प्रतीक काशीदास बाबा के पूजनोत्सव में जिस अपार जनसमूह का सैलाब देखने को मिलता है निश्चित रूप से बाबा की ही कृपा रहती है कि सारा व्यवस्था सुचारु रुप से कुशलता पूर्वक संपन्न हो जाता है। कहा कि काशी दास बाबा की पूजन उत्सव का प्रसाद खा लेने से आदमी निरोगी होता है। उसके संकट कम होते हैं।

 इस मौके पर मुख्य रुप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजमंगल यादव, पूर्व विधायक मंजू सिंह, पूर्व मंत्री नारद राय,  मोहम्मद रिजवी, गोरख पासवान, सपा जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, अरुण सिंह, पिंटू सिंह,  सुनील सिंह, जय कुमार सिंह, शशिकांत सिंह, चंद्र प्रकाश पाठक, रामनारायण चौधरी, डॉ हरेंद्र यादव, संजय गिरी, श्याम सुंदर गिरी, विजयपाल यादव, राजेश यादव, भरत यादव, रविंद्र गुप्ता, धन जी चौरसिया, शिव जी यादव, जवाहर यादव, रामाशंकर चौधरी, पारस चौरसिया, हीरालाल चौरसिया, मनीष पांडे, शमीम अंसारी, योगेंद्र साधु गोगा पाठक, उमाशंकर पाठक, भुवाली यादव, दीनबंधु चौबे आदि लोग रहे।

Post a Comment

0 Comments