रेवती।बलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती पर ए एफ पी व खसरा रोगो के संबंध मे एक बैठक आयोजित की गई जिसमे डब्लू एच ओ के एस एम ओ डाॅ अनुप सिंह ने पांच जानलेवा बिमारियो खसरा,काली* *खांसी,गलाघोटू,ए एफ पी के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी उन्होने ए एफ पी के कारणो के संबंध मे बताया कि छ माह से 15 वर्ष के आयु तक के बच्चो लकवा जैसी लक्षण जिसमे मुंह तथा किसी अंग का टेढा होना शामिल है ऐसे समस्त रोगीयो को चिन्हित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र* रेवती पर लाये उनकी समुचित चिकित्सा सुनिश्चित की जायेगी
बैठक मे प्रमुख रूप से डाॅ रोहित रंजन,डाॅ ईरशाद,डाॅ अनिता यादव, डाॅ बद्रीराज यादव, डाॅ ममता पांडेय,डाॅ प्रीति,डाॅ अभिनव,आशीष,सौरव सहित समस्त एन एम शामिल रही।
रिपोर्टर महेश कुमार
0 Comments