Ticker

6/recent/ticker-posts

हजरत मखदूम शेख अब्दुल्लाह साहब का उर्से पाक कल



सिकन्दरपुर/बलिया-क्षेत्र के सिवान कला गांव में स्थित हजरत मखदूम शेख अब्दुल्लाह साहब का उर्से पाक 12 जुलाई दिन गुरुवार को दोपहर बाद मनाया जाएगा।
इसकी जानकारी सिवान कला गांव निवासी मास्टर फैसल अजीज साहब ने देते हुए बतलाया कि हर साल की तरह इस साल भी हजरत मखदूम शेख अब्दुल्ला साहब के आस्ताने पर उर्सेपाक मनाया जाएगा ।
जिसकी तैयारी जोरों-शोर से चल रही हैं।
उन्होंने बतलाया की उर्से पाक  के मौके पर पर दूर-दूर से  जायरीन शिरकत  फरमाएंगे उनके मानने वालों का जमावड़ा लगा रहता है। बाहर से भी काफी लोग  आएंगे।
इस वर्ष भी जायरीन की तादाद बढ़ने की काफी सम्भावना हैं।
इस उर्सेपाक की विशेषता ये है की फातिहा के लिए शिरनी मीठी रोटी बड़ा दरवाजा उनके बंगले पर ही बनाई जाती है"तथा मखदूम साहब के बंगले पर बनी मीठी रोटी ही  बड़े  एहतराम के साथ जायरीन में बांटी जाती है।


Post a Comment

0 Comments