Ticker

6/recent/ticker-posts

रेखा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी बलिया पुलिस



बलिया(ब्यूरो)- स्थानीय थाना क्षेत्र के नगवां गाईं ग्राम सभा निवासी स्वर्गीय शिव कुमार राजभर की पुत्री रेखा(१५वर्ष)जो गत21जून को घर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी 24 जून रविवार को पचखोरा निवासी शिवम राजभर के साथ मृत पाई गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार नगवा गाईं निवासी शिव कुमार राजभर के चार पुत्र(कृष्णा 22 वर्ष, विनोद 18 वर्ष,अरविंद 13 वर्ष, संजीव 4 वर्ष) वह दो पुत्रियां शोभा 16 वर्ष, रेखा 15 वर्ष, और पत्नी सुनीता देवी हैं।जिनमें रेखा छ: वर्ष की आयु से ही अपनी मौसी विन्दा देवी पत्नी लाल बहादुर राजभर निवासी धनौती (रतसर) के पास रहती थी और कक्षा नौ की छात्रा थी।
मौसा लाल बहादुर की कोईसंतान न होने से रेखा को गोद ले रखे थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद गत 31 मई को रेखा अपने गांव नगवा गाईं आई थी ।रेखा के पास मोबाइल फोन भी था और बीच-बीच में वह धनौती जाया करती थी। पिता शिव कुमार राजभर जिसकी मृत्यु विगत 18 फरवरी२०१८को हो गई थी, पुत्र कृष्णा के ऊपर ही परिवार की सारी जिम्मेदारी होने से रेखा को शिवम नामक लड़के से मोबाइल पर बात करते हुए |

सुनकर कृष्णा दो-तीन झापड़ दे दिया जिसके परिणाम स्वरुप रेखा २१ जून को घर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई ।परिजनों ने यह सोचकर कि अपने मौसी के यहां गई है, कोई तहरीर थाने में नहीं दिया। २४ जून को रेखा शिवम के साथ मृत पाई गई। २९जून शुक्रवार को बलिया।स्थानी कोतवाली पुलिस के साथ मुकामी थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह नगवां गाईं रेखा के परिजनों से मिले ।

Post a Comment

0 Comments