सिकन्दरपुर/बलिया(ब्यूरो) – आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर में इन दिनों पानी की समस्या को लेकर आम जनमानस में काफी सारा रोष व्यप्त है। वहीं पर नगर पंचायत की तरफ से पानी देने का शेड्यूल क्या है किसी को पता नहीं है।
जबकि नगर पंचायत के कर्मचारियों का कहना है कि जब बिजली मिलेगी तो पानी दिया जाएगा वरना नहीं दिया जाएगा। वैसे देखा जाय तो जनरेटर की सुविधा भी उपलब्ध है। उसके बावजूद भी पानी की समस्या सही नहीं की जा रही है।
विदित हो कि पिछले कई दिनों से नगर के हैंड पाइप पानी देना बंद कर दिये हैंं। जिससे नगर के अधिकांश परिवार नगर पंचायत द्वारा मिलने वाले सप्लाई की पानी पर ही निर्भर हैं। लेकिन नगर पंचायत की उदासीनता के चलते पानी के लिए पूरे नगर में त्राहि त्राहि मची हुई है। लोगों का कहना है कि जब मूलभूत सुविधाएं हैं आम जनमानस को नहीं मिलेंगी तो किस बात की आदर्श नगर पंचायत का नारा दिया जा रहा है
रिपोर्ट-गोपाल प्रसाद गुप्ता
0 Comments