Ticker

6/recent/ticker-posts

सहकारी संघ सहतवार के अध्यक्ष बने मिथिलेश उपाध्यक्ष पद पर वैभव हुए काबीज



बलिया  – सहकारी संघ सहतवार का चुनाव चुनाव अधिकारी श्रीराम साह सचिव रामसागर शर्मा व शिवदेनी राम के उपस्थिति मे शान्ति पूर्वक सम्पन्न हो गया। जिसमे मिथिलेश सिंह( अध्यक्ष) सुरहिया, वैभव कुमार पाठक ( उपाध्यक्ष) खानपुर सहित सभी सदस्य निर्विरोध चुने गये । अपने संबोधन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि संस्था को जन उपयोगी बनाना उनका प्रमुख लक्ष्य है ताकि इलाके के किसानों को सहजता से खाद बीज व अन्य जरूरी कृषि से संबंधित सुविधाएं मुहैया हो सके।

कहा कि आमजन को संस्था से बहुत उम्मीदें हैं उस पर खरा उतरना सब की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर जिला सहकारी संघ के पूर्व चेयरमैन अशोक पाठक,बांसडीह चेयरमैन प्रतिनिधि अरबिंद सिंह ” मन्टू”,विजय ओझा, शम्भू शरण बेहाल, सरकार द्वारा मनोनीत सदस्य मिथिलेश कुमार तिवारी, सुनिल शाह, लालजीसिह,अरुणयादव,नारायणजी,बिजेन्द्रसिह सहित संचालक मण्डल के सभी सदस्य उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments