रामगढ़ (बलिया ब्यूरो) प्रदेश में योगी सरकार के आगाज के बाद सड़को में हुए गड्ढे पाटने की योजना की घोषणा के पश्चात लगा कि क्षेत्र के लोगो को अब मुख्यमार्ग में हुए गड्ढों से शीघ्र ही निजात मिल जाएगा, परन्तु दुर्भाग्य की बात है कि एक साल बीतने के पश्चात भी राष्ट्रीय राज्य मार्ग-31 की हालत जस की तस है। आलम यह है कि समझ नही आता की इस मार्ग में गड्ढा है या गड्ढा में मार्ग है|
मार्ग में गड्ढों की वजह से आये दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं घटती रहती है जिससे अब तक कई मौत तो हुई ही है इसके आलावा इस मार्ग पर हाथ-पैर टुटने की घटना आमबात है।लोगो की माने तो इस मार्ग के पूर्व निर्माण में घटिया सामग्री लगाकर तथा मानकों को ताक पर रखकर बनाया गया है जिसके चलते ये मार्ग कुछ ही दिनों में धस कर जगह-जगह से क्रेक होकर गड्ढा बन गया है।इसके अतिरिक्त परिवहन विभाग की लापरवाही व मिलीभगत से ओवरलोड वाहन दौड़ते रहते जो सड़क को आये दिन क्षति पहुचाते है।
0 Comments