Ticker

6/recent/ticker-posts

सिकन्दरपुर: ईद के मद्देनजर पुलिस द्वारा निकाले गए रुट मार्च में DM"SP समेत तमाम प्रशासनिक अमला रहा मौजूद




सिकन्दरपुर(बलिया)15 जून। ईद के मद्देनजर पुलिस द्वारा यहां निकाले गए रुट मार्च में जिलाधिकारी भवानी सिंह खरगौत व पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने भी भाग लिया। बस स्टेशन चौराहा से निकल दूत मार्ग नगर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण के बाद समाप्त हुआ। इस दौरान अधिकारी द्वय ने शाही मस्जिद,मदरसा दारुल उलूम,दरगाह के मैदान,भिखपुरा मस्जिद, रसीदीया चौक जलपा चौक आदि प्रमुख स्थानों पर पहुंच वहां के बारे जानकारी हासिल किया।

 मार्च के दौरान अधिकारी जगह जगह रुक कर लोगों का हालचाल लेने के साथ ही ईद से सम्बंधित उनसे बात चीत भी किये। सोनर्पत्ति के भ्रमण के दौरान आभूषण की दुकानों में पहुच सी सी कैमरा के बारे में जानकारी प्राप्त किये । किसी भी दुकान में कैमरा नहीं होने पर उसे लगवाने की दुकानदारों को सलाह दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि ईद खुशियों का त्यौहर है ।

इसे मिलजुल कर शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाने चाहिए। कहा कि यहां के गलत लोगों को चिंन्धित कर लिया गया है। उधर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस द्वारा अराजक तत्व चिंन्धित हैं ।कोई भी गड़बड़ी होए पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अडिशनल एस पी विक्रांत बीर,उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव,क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप यादव,थानाध्यक्ष अनिल चन्द तिवारी,चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दूबे सहित बिभिन थानों की फोर्स शामिल थी।

रिपोर्ट-इमरान खान


Post a Comment

0 Comments