सिकंदरपुर (बलिया) सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मालदा चट्टी शिव मंदिर के पास उभाव थाना क्षेत्र के नरला गांव निवासी कन्हैया राजभर की डंपर की चपेट में आने से मौके पर हुई मौत।
ग्रामीणों ने लगाया जाम। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम उभाव थाना अंतर्गत नरला निवासी कन्हैया राजभर (उम्र 60) जो साइकिल से बाजार कर वापस अपने घर जा रहा था अभी वह मालदा शिव मंदिर के समीप पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रही डंपर की चपेट में आ गया।
जिससे उसकी मौके मौत हो गई।
मौत की सूचना पाते ही ग्रामीणों ने बलिया बेल्थरा सोनौली राज्य मार्ग को जाम कर दिया जाम जाम की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सिकंदरपुर अनिल चंद तिवारी ने अपने सूझबूझ से लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह जाम को समाप्त करा कर लाश को अपने कब्जे में ले लिया।
रिपोर्ट-हसन रिज़वी
0 Comments