Ticker

6/recent/ticker-posts

संस्कृति को न्याय दिलाने की खातिर ग्रामीणों ने दिया धरना



नरहीं (बलिया)- स्थानीय ग्राम सभा के गांधी चबूतरे पर नरहीं की बेटी संस्कृति राय के अपराधियों को सजा दिलाने तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए गांव के प्रबुद्ध जनों के साथ युवाओं ने प्रतिकात्मक धरना दिया लोगों ने कहा कि इतना काफी समय बीत जाने के बाद भी अब तक पीड़ित परिवार के साथ न्याय नहीं हो पाया यह एक सोचने का विषय है। क्या अब न्याय भी वोट के हिसाब से ही मिलेग| क्या जिसकी संख्या कम है उसके साथ सरकार नहीं खड़ा होगी , उसे न्याय नहीं मिलेगा ? ऐसे ही प्रश्नों के साथ गांव के युवा व प्रबुद्ध जन संस्कृति राय व उसके परिवार को न्याय दिलाने तथा अपराधियों को सजा दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं ।

साथ ही प्रशासन को यह चेताया कि यदि जल्द से जल्द और उचित कार्रवाई नहीं हुई तथा पीड़ित परिवार को न्याय के साथ साथ उचित मुआवजा नहीं मिलता है तो यह लड़ाई आर या पार की होगी। धरने में प्रमुख रुप से गांव के अमरदेव राय मास्टर, शिव कुमार राय मास्टर, कांग्रेस नेता जितेंद्र राय, अनंत राय दादाजी, युवा नेता गोपाल राय, शिवसहाय सिंह, अनूप राय, रणविजय राय, विक्की राय, रॉकी राय, आशीष राय, अभिषेक राय छोटू, धनंजय राय मोनू, रजनीश राय, प्रिंस राय, मयंक राय, बिट्टू, पवन राय, सौरव, समीर राय, प्रवीण राय, गोलू राय समेत गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी ने संस्कृति संस्कृति राय को न्याय दिलाने के लिए एक साथ आवाज बुलंद की।

Post a Comment

0 Comments