Ticker

6/recent/ticker-posts

सामुदायिक भवन (धर्मशाला) के लिए जमीन देने पर हुआ सम्मान*


रेवती।बलिया ओबरा निवासी श्यामलाल केशरी व उनके दो भाईयो कृष्ण मुरारी केशरीसंतोष केशरी द्वारा संयुक्त रूप से अपनी डेढ कट्टा जमीन केसरवानी वैश्य समाज नगर ईकाई रेवती को सामुदायिक भवन (धर्मशाला) के लिए निशुल्क रजिस्ट्री किये जाने पर समस्त केसरवानी समाज मे खुसी की लहर दौड़ गई
शुक्रवार की देर सायं केसरवानी वैश्य समाज रेवती ईकाई की कार्यकारिणी की संपन बैठक मे श्यामलाल केशरी को इस पुनीत कार्य के लिये माल्यार्पण के साथ अभिनंदन किया गया अपने संबोधन मे श्री केशरी ने कहा कि पुरानी जमीन व इस जमीन दोनो का सामुदायिक भवन (धर्मशाला) निर्माण हेतु स्टीमेन्ट बनवा ले, आगे जैसे सहयोग की आवश्यकता होगी करूंगा।
बताते चले कि नगर के काली माता मंदिर के समीप केसरवानी वैश्य समाज के नाम से पहले से जमीन रजिस्ट्री है तथा सामुदायिक भवन का कार्य अधूरा पड़ा था। ठीक उसी जमीन से सटे श्यामलाल की डेढ कट्टा जमीन थी, जिसे समाज के लिये तीनो भाईयो दान स्वरूप दे दी गई।
बैठक मे नंदलाल केशरी, शिवजी केशरी, अनिल कुमार केशरी, विजय केशरी, रंजीत केशरी, शंभूनाथ केशरी, पवन केशरी आदि शामिल रहे अध्यक्षता शिरिष केशरी व संचालन शंकर जी केशरी ने किया।

रिपोर्टर महेश कुमार

Post a Comment

0 Comments