रामगढ़ (बलिया)- इलाकाई लोगों को आरसेनिक के जहर से मुक्ति दिलाने की खातिर ग्राम सभा बलिहार में स्थापित पानी टंकी पिछले 4 महीने से लोगों के लिए हाथी दांत बन गई है। आलम यह है कि लोग स्वच्छ पेयजल के अभाव में दूषित व आरसेनिक युक्त जल पीने को मजबूर है। विभागीय अधिकारियों से अनगिनत बार शिकायत के बावजूद भी पानी टंकी से पेयजल की आपूर्ति अब तक दुरुस्त नहीं हो सकी है जिस कारण ग्रामीणों ने गुस्से का गुब्बार भरा हुआ है जो कभी भी फुटकर आंदोलन के रूप में बाहर आ सकता है।
बताते चले की गंगापुर बलिहार पानी टंकी एक मात्र पानी टंकी है जो दो ग्राम सभा बलिहार व गंगापुर ग्राम सभा सहित लगभग दो दर्जन गाँवो को शुध्द पानी सप्लाई करता है l लेकिन पिछले चार महिने से गंगापुर बलिहार पानी टंकी रामभरोसे चल रहा है l पानी टंकी पर कार्यरत कर्मचारी का जब मन करता है तो पानी टंकी का सप्लाई चालू कर देता है l जब मन करता है तो बंद कर देता है l वही पूछने पर पानी टंकी पर कार्यरत कर्मचारी का कहना है की लगभग एक बर्ष से बिजली कन्ट्रोल करने वाला इस्टेबल्लाईजर खराब है l और हमने अपने विभाग के अधिकारियों को कई बार सुचित किया लेकिन हमारे उच्चधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है l
सभी गाँव के लोग हमे बुरा भला कहते है l और गंगापुर बलिहार पानी टंकी पर क्षमता से अधिक लोड होने के कारण भी सप्लाई बाधित हो रहा है वही समाज सेवी रिंकू गुप्ता ने कहा की पिछले दो बर्ष से पानी टंकी की क्षमता बढ़ाने के लिए अर्सैनिक मुक्त पानी के बारह सौ फिट की बिभाग द्वारा नयी बोरिंग तो कर दिया गया लेकिन दुर्भाग्य है हम सभी का की अभी तक नया बोरिंग चालू नही हो सका l यही नही वही ईस क्षेत्र के मीनापुर, गंगापुर, दुर्जनपुर, तेलियाटोक,बुलापुर रामगढ़, गंगापुर , शाहपुर रिकिनिछपरा चौबेछपरा, परमेश्वरपुर, तिवारी टोला, सोनार टोला , बलिहार सहित दो दर्जन गाँव के लोग अर्सैनिक युक्त जहरिला पानी से घिरे हुए है l और अर्सैनिक युक्त जहरिला पानी पीने के अलावा ईन गाँव के लोगो के पास कोई और दुसरा उपाय नही है l
यही कारण है की ईस क्षेत्र मे पिछले पन्द्रह दिनो मे लगभग एक दर्जन लोग तिवारी टोला निवासी अजय पंडा 58 बर्ष , मीनापूर निवासी उमरावती देवी 60 बर्ष, मीनापुर निवासी,गनेश ओझा 90 बर्ष, स्व बलभद्र पान्डेय की पत्नि 67 बर्ष , रामगढ़ निवासी बरमेश्वर सेठ 70 बर्ष गंगापुर निवासी, प्रसुराम शर्मा 75 बर्ष दुर्जनपुर निवासी राधा यादव 55 बर्ष सहित सभी एक दर्जन लोग अर्सैनिक युक्त जहरिला पानी पीने के कारण काल के गाल मे समा चुके है l और सैकडो लोग काल के गाल मे समाने के कगार पर है l बावजूद ईसके बाद भी ईस क्षेत्र मे न तो कोई स्वास्थ केन्द्र है और नही कोई शासन प्रसाशन की तरफ से उचित ब्यवस्था अब ईस क्षेत्र के लोगो को घुट घुट के जीने की आदत सी पड़ गई है l
0 Comments