सिकन्दरपुर (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर पुलिस चौकी रोड में 24 जुन रविवार शाम करीब 7:30 वजे एक युवक कुछ समान खरीद रहा था उसी दौरान एक व्यक्ति उस युवक के बगल मे आकर खड़ा हो गया,और तम्बाकू (खैनी) बनाने लगा तथा उसे फटकने लगा जिसके कारण उक्त युवक को चक्कर आने लगा।
जैसे ही उक्त युवक को शक हुआ वह अपने दुकान की तरफ भागने लगा,दुकान पहुचते पहुचते वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा,स्थानीय लोगो के सहयोग से उसे सिकन्दरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया और तुरन्त प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराया गया।
बताते चले की विशाल पाण्डेय पुत्र देवेन्द्र पाण्डेय निवासी डोमनपुरा सिकन्दरपुर जो कि हास्पिटल रोड सिकन्दरपुर स्थित पुजा मेडिकल पर काम करता है,रविवार के दिन दुकान के काम से वो बाजार गया था जहा पर जहरखुरानों ने लूट की नीयत से उसके पीछे पड़ गये,पर विशाल ने अपनी हिम्मत और समझदारी दिखाते हुये किसी तरह अपने दुकान पुजा मेडिकल पर पहुचा व बेहोश होकर गिर गया।
जैसे ही उक्त युवक को शक हुआ वह अपने दुकान की तरफ भागने लगा,दुकान पहुचते पहुचते वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा,स्थानीय लोगो के सहयोग से उसे सिकन्दरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया और तुरन्त प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराया गया।
बताते चले की विशाल पाण्डेय पुत्र देवेन्द्र पाण्डेय निवासी डोमनपुरा सिकन्दरपुर जो कि हास्पिटल रोड सिकन्दरपुर स्थित पुजा मेडिकल पर काम करता है,रविवार के दिन दुकान के काम से वो बाजार गया था जहा पर जहरखुरानों ने लूट की नीयत से उसके पीछे पड़ गये,पर विशाल ने अपनी हिम्मत और समझदारी दिखाते हुये किसी तरह अपने दुकान पुजा मेडिकल पर पहुचा व बेहोश होकर गिर गया।
0 Comments