Ticker

6/recent/ticker-posts

गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में हुआ योग शिविर का आयोजन


सिकंदरपुर (बलिया)  स्थानीय क्षेत्र के गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में बृहस्पतिवार की सुबह योग दिवस मनाया गया योग दिवस डॉक्टर अंजनी कुमार यादव( जिला प्रभारी ) के नेतृत्व में किया गया इस योग दिवस के मुख्य अतिथि सिकंदरपुर तहसील के उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव के द्वारा योग दिवस किया गया योग दिवस में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे दुनिया के समक्ष स्वास्थ्य आज एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है दुनिया का हर एक इंसान स्वास्थ्य के प्रति सचेत नहीं है जबकि हमारे देश की बहुत पुरानी परंपरा वह पद्धति योग व व्यायाम है उन्होंने कहा कि मनुष्य अगर अपना बहुमूल्य समय निकालकर योगा व व्यायाम के तरफ ध्यान दें तो उसके जीवन में सब कुछ अच्छा होगा योगा करने से आपके शरीर में जितनी भी बीमारियां हैं योगा से दूर भाग जाती है अगर हम अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें समय निकालें अपने स्वास्थ्य को सुधारें तो स्वास्थ्य अच्छा हो सकता है अंत में उन्होंने कहा कि स्वयं की शारीरिक सुरक्षा हेतु योग से बड़ा कोई चिकित्सा पद्धति नहीं है इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गांधी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अरविंद राय ने कहां की योग के करने से मनुष्य के अंदर की सभी अंतर्निहित शक्तियां सक्रिय होकर शरीर को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है।



 योग एक साधना है,वही प्रशिक्षक रवि श्रीवास्तव के द्वारा ताटपट्टी बिछाकर सनराइज स्कूल व नवोदय विद्यालय ITI तिलौली के परिसर में 1 घंटे तक योग साधना में ध्यान लीन रहे जिसमें योग प्रशिक्षक के द्वारा विभिन्न रोगों के बचाव में उपयोगी योगासन युवकों को बताया गया जिसमें कपालभाति अनुलोम विलोम वायु प्रणाम ग्रीवासन सहित तमाम प्रकार के योग से परिचित कराया गया कार्यक्रम की सफलता पर संयोजक ने सब के प्रति आभार प्रकट किया इस योग दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित त्रिपुरारी तिवारी तहसील प्रभारी,मंच संचालन सत्य प्रकाश मिश्रा अर्थव संस्कृतय श्रीवास्तव सावित्री राय महिला तहसील प्रभारी मंजू श्रीवास्तव महामंत्री दीपक गुप्ता योगेंद्र गुप्ता सतीश चंद वर्मा मोहन गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-हसन रिज़वी






Post a Comment

0 Comments