Ticker

6/recent/ticker-posts

दो दिन बाद भी नही मिला घाघरा मे डुबे व्यक्ति की लाश



सिकंदरपुर (बलिया)-दो दिन बाद भी घाघरा नदी से शव बरामद नही हुआ । बुधवार कि रात्रि कठौड़ा गांव निवासी बालजी राजभर का शव घाघरा नदी से बरामद नही हुआ । ग्रामीणो के अथक प्रयास के बावजूद सफलता नही मिली । बालजी अपने साथियों के साथ बुधवार के देर रात्रि छोटी नाव में सवार होकर डूमरहर बिहार जा रहा था कि अचानक घाघरा नदी में नाव पलट गयी और उसके तीन साथी नदी मेें तैयर कर सुरक्षित घाघरा के उस पार पहुच गये लेकिन बालजी नही निकल पाया उसके बाद साथियों द्वारा गुरूवार कि सूबह सूचना दिया गया कि नाव पलटने से बालजी नदी में डूब गया और हम लोग रात्रि भर उसको खोजने का काम किया लेकिन वह नही मिला । परिवार के लोग दौडते हुए नदी के किनारे पहुच गये और काफी प्रयास किये लेकिन नही मिला और शुक्रवार को भी तिसरे दिन डुढने का कार्य चल रहा हैं। लेकिन अभी तक नही मिला हैं। उधर इस घटना के बारे में परिवार के लोगो द्वारा पुलिस को अभी तक सूचना नही दिया गया है थानाध्यक्ष सिकन्दरपुर अनिल चन्द तिवारी ने बताया कि अभी तक परिवार के लोगो द्वारा हमको सूचना नही दिया गया हैं। वही उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव ने भी जानकारी न होने कि बात बताई। बालजी कि नदी में डूबने कि सूचना तीन दिन बाद भी पुलिस को नही दिया जाना संसय पैदा कर रहा हैं।




Post a Comment

0 Comments