Ticker

6/recent/ticker-posts

ईद के मद्देनजर पुलिस चौकी पर सुवर पालको की मीटिंग बुलाई गई





सिकन्दरपुर/(बलिया)-ईद के मद्देनजर स्थानीय पुलिस चौकी प्रांगण में एस.एच.ओ अनिल चन्द तिवारी तथा चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ दुबे के मौजूदगी में नगर पंचायत  क्षेत्र के सुवर पालको की एक मीटिंग बुलाई गई

जिसमें सुवर पालको को ये शख्त हिदायत दी गई। की ईद के त्यौहार के मद्देनजर 2 दिन पहले से ही सुवरों को नियन्त्रित कर बाड़े के अन्दर ही रखा जाएगा। 

ईदगाह व नमाज के स्थलों से दूर रखा जाएगा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
तथा अगर सुवरप पालकों द्वारा निर्देश का पालन नहीं किया गया ,तो ये मान लिया जाएगा की जानबूझकर शांति व्यवस्था भंग की जा रही है तथा उनके खिलाफ संबंधित संवैधानिक धाराओं के तहत कठोर से कठोर कार्यवाई   की जाएगी।

इस सम्बन्ध में सुवर पालकों के द्वारा यह आश्वासन दिया गया की उनके तरफ से किसी भी प्रकार की कोई भी गलती नहीं की जाएगी ।

इस अवसर पर जयश्री,बीरबल,कुम्हा,शिवनाथ,सुमारी देवी,अर्जुन,फुलवासी,मलमलिया,मोती पश्वान,सनातन आदि सुवर पालक मौजूद रहे।

रिपोर्ट-इमरान खान








Post a Comment

0 Comments