बैरिया (बलिया)- सांसद भरत सिंह के निधि से बैरिया तहसील में स्थापित आरओ प्लांट के खराब हो जाने के कारण लोगों को शीतल पेयजल नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते लोग परेशान हैं। वहीं दूसरी तरफ पिछले महीने मूंजी बाबा के मठिया में स्थापित आरओ प्लांट भी खराब हो गया है। जिससे मूंजी बाबा के मठिया पर आना-जाने वाले श्रद्धालुओं को भी शीतल पेयजल नहीं मिल पा रहा है।
उल्लेखनीय है एक आरओ प्लांट को लगाने में कि लगभग चार लाख रुपये का लागत आ रही है और उसका खराब होना लोगों को खल जा रहा है। लोगों का कहना है कि खराब पड़े आरओ प्लांटों को ठीक करने के लिए बार-बार कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को सूचना दी जा रहा है किंतु उनके द्वारा खराब हुए आरओ प्लांटों को समाचार लिखे जाने तक ठीक नहीं किया गया था। लोगों ने जिलाधिकारी से खराब पड़े आरओ प्लांटों को तत्काल ठीक कराने की गुहार लगाई है।
0 Comments