बैरिया (बलिया) – बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इण्टर कालेज बैरिया के प्रांगण में गुरुवार को डा.स्व ब्रह्मप्रकाश सिंह की स्मृति में समग्र चेतना कौशल विकास सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीपालपुर के रीतेश गुप्त प्रथम, बैरिया के मुन्ना कुमार चौहान द्वितीय तथा श्रीपालपुर के मुरारी यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया। इन्हें 100 अंकों की प्रतियोगिता में क्रमशः 82, 81 तथा 79 अंक मिले। प्रथम विजेता को 2100 रूपया, द्वितीय को 1500 तथा तृतीय स्थान पाए विजेता को 1100 रूपया नकद पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर दस अन्य श्रेष्ठ अंक हासिल करने वाले प्रतियोगियों को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय को नकद राशि के अलावा सभी 13 प्रतियोगियों को इण्टरमीडिएट गणित की पुस्तक, कलम, नोटबुक व पर्यावरण संरक्षण के लिए छितवन का पौध व प्रमाणपत्र दिया गया। गोन्हियाछपरा के मूल निवासी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. प्रेम प्रकाश सिंह के सौजन्य से आयोजित|
इस प्रतियोगिता में अनिल त्रिपाठी, सन्तोष सिंह, शशिशंकर तिवारी, राजेश्वर सिंह, जयराम सिंह, सुशील पाण्डेय, डा.शैलेश कुमार सिंह, सत्यप्रकाश सिंह तथा शैलेश सिंह उपस्थित रहे। सभी के प्रति स्व डा ब्रह्मप्रकाश सिंह के पुत्र सत्यप्रकाश सिंह ने आभार ज्ञापित करते हुए अगले वर्ष इसी तिथि पर और भी भव्य तरीका से प्रतियोगिता आयोजन करने की घोषणा करते हुए प्रतिभागी छात्रों को और जोशोखरोस के साथ तैयारी करने का आह्वान किया।
0 Comments