रेवती (बलिया)-श्रीनगर गांव मे मंगलवार को डेढ बजे दिन मे अचानक हाई वोल्टेज विद्युत करंट से महिलाओं सहित चार लोग झुलस कर घायल हो गये जिसमे एक का सीएचसी रेवती पर व शेष का सी एच सी सोनबरसा मे ऊपचार चल रहा है
श्रीनगर गांव मे चौक पर लगा 63 केवी का ट्रांसफार्मर चार दिन से खराब होने से मुहल्ले की विज्ञुत आपूर्ति ठप रही थी अचानक मंगलवार को हाई वोल्टेज विद्युत करंट सप्लाई होने से अंशु गुप्ता पुत्र गोपाल गुप्ता (15), हीरामुनी देवी पत्नी बिजली पासवान (45),चंद्रावती देवी पत्नी बरमेश्वर सिंह (55) तथा सुमीत पासवान पुत्र मनोज पासवान (15) वर्ष गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गये जिसमे अंशु गुप्ता का रेवती तथा शेष का सोनबरसा उपचार चल रहा है अजय सिंह व विपिन आदि के पंखे आदि सामान भी जल राख हो गए।
श्रीनगर गांव मे चौक पर लगा 63 केवी का ट्रांसफार्मर चार दिन से खराब होने से मुहल्ले की विज्ञुत आपूर्ति ठप रही थी अचानक मंगलवार को हाई वोल्टेज विद्युत करंट सप्लाई होने से अंशु गुप्ता पुत्र गोपाल गुप्ता (15), हीरामुनी देवी पत्नी बिजली पासवान (45),चंद्रावती देवी पत्नी बरमेश्वर सिंह (55) तथा सुमीत पासवान पुत्र मनोज पासवान (15) वर्ष गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गये जिसमे अंशु गुप्ता का रेवती तथा शेष का सोनबरसा उपचार चल रहा है अजय सिंह व विपिन आदि के पंखे आदि सामान भी जल राख हो गए।
रिपोर्ट-महेश कुमार
0 Comments