सिकन्दरपुर (बलिया) स्थानीय थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी 38 वर्षीय सुनिल कुमार साहनी अपने मां पार्वती देवी पत्नी स्व. बलराम शहनी और बहन सीमा तथा बहनोई लालबाबू के साथ अपनी माँ का ईलाज कराने कलकत्ता 21 जून को गये थें ईलाज कराकर 27 जून को सियाल्दह बलिया स्प्रेस ट्रेन से लौट रहे थें कि रास्ते में अक्षबर राय नगर हाल्ट स्टेशन के पहले वह ट्रेन से निचे गिर गये जिससे उनकी वही पर मौत हो गयी । सुनिल कि गिरने कि जानकारी जब बहन सीमा को हुई तो दहाड़ मारकर रोने लगी । बहनोई लालबाबू के द्वारा ट्रेन की चेनपोलीगं कर ट्रेन रोका गया लेकिन तब तक सुनिल की मौत हो चुकी थी । सुनिल का शव 29 जून को अपराहन घर पहुचा तो पुरे गांव में कोहराम मच गया । सुनिल तीन भाईयों में बीच का था बडा भाई सुधीर जो दिल्ली में किसी प्राईबेट कम्पनी में काम करता हैं और छोटा भाई दिलीप था जिसकी 2004 में ही बिद्युत दुर्घटना में मौत हो गयी थी सुनिल कि तीन बहने हैं। सुनिल कि पत्नी प्रिती और दो बच्चे हैं 7 वर्षीय अंकित और 4 वर्षीय अंगेश का रो रो कर बूरा हाल हैं। माँ बार बर यही कह रही थी आज हमारे लड़के की मौत हमारी बिमारी के वजह से हुआ हैं अगर हम बिमार नही होती तो वह हमको ईलाज कराने नही जाता न उसकी मौत होती ।
रिपोर्ट-इमरान खान
रिपोर्ट-इमरान खान
0 Comments