Ticker

6/recent/ticker-posts

नोटबंदी आजाद भारत का सबसे बड़ा स्कैम-नेता प्रतिपक्ष श्री रामगोविंद चौधरी



बांसडीह (बलिया) नेता प्रतिपक्ष श्री रामगोविंद चौधरी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि नोटबंदी आजाद भारत का सबसे बड़ा स्कैम है। आरटीआई से स्पष्ट है कि अमित शाह जिस सहकारी बैंक के डायरेक्टर हैं, उस बैंक ने नोटबंदी के बाद 10 दिनों में ही 745 करोड़ रुपये जमा किए थे। नोटबन्दी के दौरान जब देश के लोग स्टेट बैंक, यूनियन बैंक जैसे बड़े सरकारी बैंकों में दो-चार हज़ार के लिए तरस रहे थे, तब भाजपाध्यक्ष की अगुआई में एक साधारण से सहकारी बैंक में हज़ारों करोड़ का वारा-न्यारा हो रहा था, इसकी व्यापक और निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि राजकोट में गुजरात सरकार के एक मंत्री की अध्यक्षता वाले सहकारी बैंक में 693 करोड़ जमा किये गए, जो अपने आप मे आश्चर्यजनक कार्य के साथ भ्रष्टाचार का अद्भुद उदाहरण है। उन्होंने नोटबन्दी को नोटबदली का काला कारनामा बताते हुए कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के वक्त भाजपा और आरएसएस ने कितनी संपत्तियां खरीदीं और उनकी कुल कीमत क्या है? इस बारे में भी देश की जनता जानना चाहती है।
श्री चौधरी ने सवाल उठाया कि जब तक कश्मीर में भाजपा की सरकार थी तब तक अमित शाह कभी कश्मीर नही गए। अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का जबाब देने से भागने वाले लोग अब कश्मीर जाकर नारा लगा रहे हैं.... ताकि नोटबदली काण्ड से लोगों का ध्यान हट जाए। लेकिन भाजपा और मोदीजी समझ लें कि देश की जनता इस संगठित लूट को बर्दाश्त नही करेगी।

Post a Comment

0 Comments