Ticker

6/recent/ticker-posts

मारपीट मे बीच बचाव कराने में एक युवक गंभीर रूप से घायल


रेवती (बलिया)  नगर के वार्ड नं तीन मे दो युवको के बीच हो रही मारपीट मे बीच बचाव करने गये युवक को एक पक्ष के युवक ने सर मे ईट्ट से मारकर घायल कर दिया घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है
छठ्ठू केशरी व शौर्य के बीच किसी बात को लेकर पहले विवाद व पुनं हाथापाई होने लगी ।इसी बीच बचाव करने पहुंचे रतन केशरी को सर मे ईट्ट लगने से व घायल हो गया ।जिसका उपचार सीएचसी रेवती पर कराया गया।

Post a Comment

0 Comments