बेल्थरा रोड (बलिया ब्यूरो) सोनाडीह क्षेत्र के किसान धान की वहन डालने के लिए पूरी श्रद्धा से जुड़े हुए हैं वही दोहरीघाट सहायक पंप सिंचाई नहर संचालित गुलौरा मठिया पंप कैनाल की नहर तथा लघु डाल पंप कैनाल की हल्दी रामपुर में पानी नहीं छोड़े जाने से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है किसानों का कहना है की धान की नर्सरी डालने का समय बीता जा रहा है नहर व सिंचाई विभाग संवेदनहीन बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार दोहरीघाट सहायक पंप नहर को छोड़ दें तो शेष जगहों पर पानी के वजह से स्थूल उड़ रही है कुछ स्थानों पर लोगो ने नहर पाटकर निजी उपयोग में ला रहे हैं ।गुलौरा से तगुनगया जाने वाली नहर की पुलिया सफाई के आभाव में जाम पड़ी हुई है इस नहर में
वर्षों से कभी पानी नहीं आया हल्दी रामपुर पंप के नाम पर ऑपरेटर के नहीं रहने से मैहर समय से संचालित नहीं होती है हल्दी रामपुर निवासी किसान भरतराम,भगवान प्रसाद,जय गोविंद,भोला प्रसाद आदि का कहना है कि धान की नर्सरी डालने का समय बीतता जा रहा है और नहर विभाग से संवेदनहीन बना हुआ है किसानों को खेत मे पानी चलाने के लिए निजी साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है आवश्यक बोझ किसानों बढ़ता जा रहा है किसानों की मन की माने तो रोहिणी नक्षत्र में धान की नर्सरी डाल दिए जाने से धान की रोपाई समय से हो जाती है लेकिन नहर में पानी की आपूर्ति ना होने से किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है पानी के अभाव में हरी सब्जियों की खेती पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
0 Comments